आज दिनांक 28.7.25 को , पांचू पंचायत समिति एवं बीकानेर ग्रामीण में में जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता के सौजन्य एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतो को सशक्त करने के लिए एवं तथा महिला और बाल हितैषी पंचायत के निर्माण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें साथिनो द्वारा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आवश्यक जानकारी ली गयी ।
वाल सभा और महिला सभा को मजबूत बनाने के लिए पायलेट प्रक्रिया के अनुसार जिला परिषद के सीईओ के निर्देशानुसार पहले चरण में बाल अधिकार और महिला अधिकारों के बारे में बताया गया ताकि आमजन तक ये जानकारी पहुंचाई जाएगी ,साथिनों के जरिए यह कार्य होना है। स्वराजअभियान योजनांतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सफलता के साथ हुआ। बाल सभा और महिला सभा को मजबूत बनाने के लिए एम्पैनल्ड एंजेंसी मुव्स इंडिया कंसल्टिग गुड़गांव द्वारा ट्रेनिंग दी गयी इसी कड़ी में महिला अधिकारिता उपनिदेशक डाक्टर अनुराधा सक्सेना द्वारा साथिनो को महिला शक्ति समुह और बाल सभा के गठन का उद्देश्य समझाते हुए सभी विभागीय योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ बच्चों से संबंधित सभी अपराधो पर रोक लगे इसी क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी विपुल जोशी द्वारा भी अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत देने की बात की गयी साथ ही आंगनवाड़ी में संचालित सभी योजनाओं के विषय में बताया गया इससे पूर्व यूनिसेफ जयपुर द्वारा साथिन क्षमतावर्धन के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गयाथा पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर संबंधित ट्रेनिंग प्राप्त महिला अधिकारिता सुपरवाइजर ज्योति विश्नोई एवं रश्मि कल्ला दोनों ही मास्टर ट्रेनरों ने सतत विकास के लक्ष्यों में शामिल महिला हितैषी ग्राम पंचायत और बाल हितैषी ग्राम पंचायत कैसे बनाएं, इसके बारे में साथिनों को विस्तार से समझाया गया साथिनो द्वारा संकल्प लिया गया कि बाल पंचायत और महिला समूह के जरिए ग्रामसभा मजबूत करेंगे ब्लॉक में पॉजिटिव मूव्स इंडिया कंसल्टिंग गुडगांव की ओर से रोहित कुमार व्यास द्वारा ट्रेनिंग की सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी तथा PPT प्रजेंटेशन द्वारा समझाया गया कि किस प्रकार से ग्राम सभा को बाल पंचायत और महिला शक्ति समूह के जरिए मजबूत किया जा सकता है ।इस अवसर पर सुमित जोशी जनरल मैनेजर द्वारा महिला सभा और बाल सभा में प्राप्त समस्याओं और मुद्दों को किस प्रकार साथिन द्वारा प्रस्ताव बनाकर सामने लाए जा सकते हैं इसपर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात मुनेश लाल मीणा द्वारा थैमेटिक एक्सपर्ट द्वारा बाल विवाह से संबंधित समस्या पर साथिन को विशेष कार्य करने हेतु समझाया गया इस कड़ी में बीकानेर ग्रामीण में भी उपनिदेशक महिला अधिकारिता द्वारा साथिनो को आगे आकर सभी क्षेत्रों में काम करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए महिला अधिकारिता की विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया बीकानेर ग्रामीण के मास्टर ट्रेनर विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा साथिनो को महिला सशक्तिकरण और बच्चों के लिए हितैषी पंचायत का महत्व समझाया गया दोनों ही ब्लाकों में अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ विजेंद्र कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर , इरफान जी एवं अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *