बीकानेर
हम रहे ना रहे पाकिस्तान नहीं रहेगा। अगर पाकिस्तान ने आंख उठाने की कोशिश करेगा तो उसको मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बिट्टा ने कहा कि
आज खतरा बाहरी ताकतों से नहीं बल्कि अपने गद्दारों से ज्यादा हैं। ऑपरेशन सिंदूर” की सराहना करते हुए बिट्टा ने कहा कि यह एक सैन्य अभियान या रणनीति का नाम नहीं है। यह एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि है,जो उन महिलाओं को दी गई है जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति खो दिए थे।एमएस बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होना होगा। हमें मेच्योर पॉलीटिशियन बनने की आवश्यकता है। राष्ट्र की सुरक्षा पर बयान देने से पहले लोगों को 50 बार सोचना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मां के सामने बेटा छीन लिया। पत्नी के सामने पति को छीन लिया गया। यह बहुत ही कायराना हरकत है। हिंदुस्तान चाहता है कि आमलोगों का कत्लेआम नहीं हो। विपक्ष के वोट चोर बयान पर बिट्टा ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है इस प्रकार की बयान बाजी और उसको लेकर प्रदर्शन भारत के विरोधी देश को ताकत देने वाला कृत्य है। गौरतलब रहे की बिट्टा 3 दिनों तक बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आज बीकानेर पहुंचे हैं।
