जनता प्याऊ रोड़ पर टला बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से दो बिजली के पोल गिरे, दो व्यक्ति घायल
बीकानेर के श्री रामसर रोड के पास मंगलवार की सुबह बजरी के एक ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी,जिसके चलते पोल सड़क पर गिर गया। इस टक्कर के चलते पास में लगे एक और पोल भी एक घर की दीवार पर जाकर गिर गया। गनीमत यह रही की इस हादसे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जनता प्याऊ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बजरी से भरे ट्रक की टक्कर से दो पोल गिर गए । इस हादसे में दो लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें पीबीएम अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। वही एक व्यक्ति की गाड़ी भी पोल गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है।
मोहल्लेवासीयो का आरोप है कि इस सड़क से दिन भर बड़े वाहन गुजरते हैं जिससे हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। वही आज हुए इस हादसे के बाद भी पुलिस या बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाए और ना ही सूचना के बाद बिजली को बंद किया गया।
हालांकि कुछ समय बाद मौके पर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और बिजली को बंद करवा कर भीड़ को शांत करवाया। हादसें के बाद रास्ता कुछ समय के लिए जाम हो गया
