छात्र चेतना यात्रा:
छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में हुआ कलेक्ट्रेट का घेराव

बीकानेर 13 अगस्त 2025 छात्र संघ चुनावों की बहाली की माँग को लेकर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़ के नेतृत्व में छात्र चेतना यात्रा का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक छात्रों द्वारा पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। छात्रों की मांग है कि लंबे समय से छात्र संघ चुनावों पर रोक लगी हुई है,जिससे छात्रों की लोकतांत्रिक भागीदारी और उनकी समस्याओं को उचित मंच नहीं मिल पा रहा है। बैरड़ की मांग है कि सरकार और प्रशासन छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल करें।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि “यह केवल चुनाव की लड़ाई नहीं, बल्कि छात्रों की आवाज़ और उनके अधिकारों की बहाली की लड़ाई है। अगर सरकार ने जल्द ही चुनाव की घोषणा नहीं की, तो यह आंदोलन सम्पूर्ण राज्य में ओर तेज़ होगा।”
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड़ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों की आवाज़ को मंच नहीं मिल रहा है, जिससे कॉलेज में छात्रों की समस्याएं जैसे – फीस, हॉस्टल, लाइब्रेरी, सुरक्षा, कैंटीन आदि मुद्दों को छात्र संघ प्रशासन के सामने प्रभावी ढंग से नहीं रख सकता है।
नोखा विधायक सुशीला डूडी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्रों को लोकतंत्र की बुनियादी समझ और उसमें भाग लेने का वास्तविक मौका देता है। इससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक और जागरूक मतदाता बनते हैं।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि छात्र संघ चुनावों के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व, निर्णय लेने, संवाद और टीम वर्क जैसे जीवन के लिए जरूरी गुण विकसित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *