बीकानेर
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे संवैधानिक संस्था को बदनाम करने का काम कर रही है।यह बात केंद्रीय कानून मंत्री ने बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि वोट चोर मुद्दे पर चुनाव आयोग विपक्ष के 30 सदस्यों की प्रतिनिधि मंडल से मिलने को तैयार हो गया था। लेकिन विपक्ष ना तो 30 व्यक्ति तय कर पाया और ना ही चुनाव आयोग से मिल पाया। ऐसे में स्पष्ट है कि कांग्रेस व विपक्षी दल
चुनाव आयोग से मिलकर अपनी बात कहना नहीं चाहते थे।
