आपसी झगडे को लेकर फायरिंग का मामला आया सामने
फायरिंग में एक युवक हुआ गंभीर घायल, कापरेन निवासी सुरेश गुर्जर हुआ घायल,
पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद होना आया सामने, जमीतपुरा गांव के पास की है घटना,
ग्रेवल डालने को लेकर बताया जा रहा मामला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जने को किया डिटेन,
सूचना पर मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस, घायल के पर्चा बयान के आधार पर तालेड़ा थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,
तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बाड़ोलिया पहुंचे मौके पर, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम की देखरेख में चल रहा है मामले का अनुसंधान
