पूरे भारत की मोडल सरकारी स्कूल है नापासर की गीता देवी बागड़ी स्कूल :- बिट्टा
देश में जहां भी जाऊंगा इस स्कूल के बारे में सबको बताऊंगा
समाज से उपार्जित धन का समाज के हित में व्यय करना मूंधड़ा परिवार का एक अद्भुत उदाहरण है | मूंधड़ा परिवार ने चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किये हैं वो इतिहास के पन्नों पर अपनी अमिट छाप छोड़ जायेंगे | यह शब्द अतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी संगठन के अध्यक्ष मनिन्द्र जीत सिंह बिट्टा ने नापासर के गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अवलोकन के अवसर पर कहे | बिट्टा ने यहाँ बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि आप पढ़ लिख कर चाहे कहीं भी चले जाएं आपको राष्ट्र को प्राथन स्थान पर रखना है | गीता देवी बागड़ी स्कूल का निरीक्षण कर बिट्टा ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों का हुनर व जज्बे को मैं सलाम करता हूँ मैं देश में किसी भी स्थान पर चला जाऊं गीता देवी बागड़ी स्कूल और पीबीएम में बनाए जा रहे मेडिसिन विंग की तारीफ़ करूंगा और बताऊंगा कैसे मूंधड़ा परिवार ने अपनी कर्मभूमि के लिए इतना बड़ा दान दिया है | गीता देवी बागड़ी स्कूल की बालिकाओं ने बिट्टा के स्वागत में नापासर के रेल्वे फाटक से लेकर स्कूल तक हाथ में झंडे लिए पक्तिबद्ध खड़े होकर पलक पांवड़े बिछा दिए | बिट्टा ने बताया कि यह अचरज का विषय है कि क्या सरकारी स्कूल की बिल्डिंग व ऐसी सुख सुविधाएं मिल सकती है यह स्कूल पूरे राजस्थान के सरकारी स्कूलों में मोडल साबित होगी | स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का गायन करते हुए नृत्य से उपस्थित सभी को देशभावना से ओतप्रोत कर दिया | स्कूल प्रधानाचार्या सुमन स्वामी ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा इस स्कूल के निर्माण के पश्चात इस स्कूल का नामांकन 450 से बढ़कर आज लगभग 1300 के आस पास हो गया है साथ ही इस स्कूल का आज भी मूंधड़ा परिवार द्वारा ही रखरखाव किया जाता है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार का मुख्य उद्देश्य अपनी जन्मभूमि में चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे काम करवाना है जो समाज के हित में हो तथा इनका मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढावा देना है ताकि बालिकाएं भी पढ़ लिखकर अपने परिवार समाज तथा राज्य का नाम उंचा कर सके | बागड़ी स्कूल की होनहार एवं कलाप्रेमी बालिकाओं ने अपने हाथ से बनाए हुए बिट्टा के स्केच उनको प्रदान किये ज्जिसे देखकर बिट्टा भावुक हो गये | इस अवसर पर मुंबई से पूरा मूंधड़ा परिवार वीडियो कॉल से कार्यक्रम से जुड़ा रहा | मंच का संचालन वरिष्ठ उदघोषक रविंद्र हर्ष ने किया | इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति दमालाल झंवर, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, कन्हैयालाल बोथरा, के के मेहता, राजेश लदरेचा, विनोद गोयल, कालूराम पड़िहार, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, पूनमचंद झंवर, संतोष आसोपा, देवकिशन यादव सहित कस्बे के गणमान्य तथा शाला स्टाफ उपस्थित रहे |
