सिरोही
खाद से भरे डंपर की चपेट में आने से एक बच्चें की हुई दर्दनाक मौत
मंडार थाने के रायपुर भील कॉलोनी की घटना
बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिजन व आस पास के लोग हुए आक्रोशित
घटना के बाद लोगों ने डम्पर में लगाई आग
आग लगने के बाद धु धु कर जल रहा है डंपर
सूचना के बाद मंडार, रेवदर पुलिस पहुंची मोके पर,
पुलिस ने फायर बिग्रेड को दी सूचना फायर बिग्रेड पहुंच रही मौके पर
हादसे के बाद डम्पर को चालक डंपर छोड़कर मौके से हुआ फरार
आक्रोशित ग्रामीण खड़े है घटना स्थल के पास
