बीकानेर। देश भर की तरह बीकानेर में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी के मौके पर खास सजावट देखने को मिल रही है। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर तुलसीपुर सहित अन्य वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में भी कृष्ण जन्म को लेकर खास तैयारियां की गई है। साथ ही मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के अन्नकूट के प्रसाद के साथ ही कई तरह के भोग अर्पण के लिए तैयार किये गए हैं।
शहर के तुलसी कुटिर स्थित प्राचीन कृष्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर खास व्यवस्थांए देखने को मिल रही है और साथ ही मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है। इसके अलावा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सचेतन झांकियां भी तैयार की गई है।तुलसी कुटीर मंदिर में कृष्ण जन्म के समय के दृश्य को भी जीवंत किया गया। वहीं घरों व मोहल्लों में भी जन्माष्टमी की झांकियां सजाई गई है।
