बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक जने का शव सड़क पर मिला है। जिसको असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के राजकुमार खडग़ावत,हाजी जाकिर,नसीम,सोएब भाई,मो जुनैद,ताहिर हुसैन,रमजान व मो सतार ने एम्बूलेंस के जरिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि अज्ञात व्यक्ति स्टेशन के आसपास ही सड़कों पर निवास करता था। संभवत अधिक गर्मी के कारण इसकी मौत हो गई।