राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ, जिला बीकानेर
जिला कलक्टर (भू अभिलेख) महोदय बीकानेर दिनांक 19.08.2025 को लालसोट तहसील कार्यालय पर अधिवक्ताओं के उग्र समूह द्वारा किए गए हमले के संदर्भ में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही हेतु।
दिनांक 19.08.2025 को लालसोट तहसीलकार्यालय पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा विधि विरूद्धः एकत्रित होकर तहसील कार्यालय में जबरन प्रवेश कर राजकार्य में बाधा डालते हुए तहसीलदार लालसोट श्री अमितेश मीणा एवं कार्यालय स्टाफ के साथ उनके चेम्बर में सामूहिक रूप से दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना घटित की गई। इस दौरान उनके ऑफिस में मारपीट, धक्का-मुक्की, अनर्गल नारेबाजी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग, मोबाईल छीनना, अशोभनीय व्यवहार, तोड-फोड, मेज पर रखे हुए सरकारी दस्तावेजो को खुर्द-बुर्द किया गया जो गंभीर दुराचरण और कानून की अवहेलना है।
राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ उक्त कृत्य की कडे शब्दो में भरसक निंदा करते है। वर्तमान में फील्ड/कार्यस्थल पर दुराचरण और मारपीट की इस प्रकार की घटनाएं आम बात हो गई है परन्तु अब तो राजकीय कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण और आमजन तक सरकारी योजनाओं की सर्वसुलभता के लिए काम करने वाले पद के साथ राजकाज के दौरान होने वाले ऐसे मामले कही न कही लोक सेवक की सुरक्षा को लेकर सरकार की उपेक्षा की ओर ध्यान आकृष्ट करते है।
इस क्रम में राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ की प्रमुख मांगे निम्न हैः-
1. इस प्रकरण में शामिल सभी नामजदो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
2. एफआईआर दर्ज करने में 7 घंटे की देरी के लिए जिम्मेदार थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जायें और अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच व कार्यवही की जाए। भविष्य में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा करना औश्र तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करना पुलिस का दायित्व सुनिश्चित किया जाए।
राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ यह स्पष्ट करना चाहता है कि यदि इस गंभीर घटना मे शीघ्र एवं उदाहरणीय कार्यवाही नही हुई तो यह प्रवृति और अधिक प्रबल होगी तथा प्रशासनिक तंत्र की कार्यक्षमता प्रभावित होगी। हमारा निवेदन है कि दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाई जाए तथा भविष्य में ऐसे हमलो की
पुनरावृति रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए। साथ ही समस्त राजकीय कार्यालयों और अपने समस्त सदस्यों यथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक तथा पटवारी की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गंभीर मामले में भी अभी तक उचित कार्यवाही नही होन से मजबुरन यह घोषणा करती है कि राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ के समस्त सदस्य कार्य बहिष्कार पर रहेंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने की स्थिति में कल दिनांक 22.08.2025, से राज्य भर से राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ के सदस्य अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।