बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिली हैं कि रानी बाजार क्षेत्र में बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रारंभिक स्तर पर लोग अपने साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करते नजर आए। लेकिन आग की लपटें बढ़ती चली गई। बताया कि गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया।दमकल की 3 से ज्यादा टीमों ने मौके पर आकर आग पर काबू का प्रयास किया।