छतरगढ/बीकानेर
छतरगढ पुलिस की NDPS कार्यवाही,
अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
करीब 100 ग्राम अफीम के साथ एक क्रेटा कार भी की जप्त,
बांगङसर बज्जू निवासी 42 वर्षीय मजीद खान,
RD860 बज्जू निवासी 28 वर्षीय उमरफारुख को किया गिरफ्तार,
छतरगढ पुलिस ने सत्तासर फांटे के पास नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई,
NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी किए गिरफ्तार,
छतरगढ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने की कार्यवाही।
सुरेंद्र बारूपाल एस आई और लखविंदर सिंह कॉन्स्टेबल की रही विशेष भूमिका
