बीकानेर में राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सिन्ट्रैथिक ट्रैक पर किया जा रहा है। चार दिवसीय इस चैम्पियनशिप में 14 से 20 वर्ष के खिलाडी अलग अलग इवेंट में अपना दमखम दिखा रहे है। 27-28 को बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेशभर से एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। आज से बालिका वर्ग की स्पर्धा की शुरुवात हुई जिसमे दौड़,गोला फेक,लांग जंप व हाई जंप की प्रतियोगिताए आयोजित हुई कल फाइनल मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता मे ओवरेज एथलीटों को रोकने के लिए मेडीकल टीम का गठन किया गया है और डोपिंग के लिए नाड़ा (नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी) की टीम को भी आमंत्रित किया गया है।जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष हेमाराम जाट ने बताया कि बीकानेर मे एथलेटिक्स का ये आयोजन पहली बार नव निर्मित सिन्ट्रैथिक ट्रेक पर हो रहा है।
बाइट – परमेश्वरी चौधरी, टैक्निकल ऑफिसयल।