*डीडवाना
डीडवाना : संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश
गिरोह के मुख्य सरगना पंकज मंडा व गिरधारी कड़वासरा सहित 6 सदस्य गिरफ्तार
आरोपितों के खिलाफ 36 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर शिकायतें दर्ज
आरोपितों से 2 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन व 7 बैंक पासबुक बरामद
आमजन को झांसा व प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों के माध्यम से करते थे ठगी की रकम का ट्रांजैक्शन
गिरफ्तार आरोपी कमीशन के बदले मुख्य सरगना के लिये करते थे काम
डीडवाना पुलिस की ओर से साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम 25 अगस्त को मौलासर पुलिस ने सिंडिकेट साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया था, वहीं अब डीडवाना थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित साइबर गिरोह के मुख्य सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के खिलाफ पुलिस को 36 करोड रुपए की साइबर शिकायतें मिली है। साथ ही 7 बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
डीडवाना एसपी रिचा तोमर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस संगठित साइबर फ्रोड गैंग का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमीशन के बदले अपने मुख्य सरगना के लिए साइबर फ्रॉड का काम करते थे। यह आरोपित आम लोगों को लालच और झांसा देकर उनके बैंक खाते व एटीएम कार्ड अपने कब्जे में लेकर ठगी की रकम उनके खातों में मंगवाते थे। फिर उनके खातों से यह रकम निकालकर अपने सरगना को देते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों साइबर सेल को संदिग्ध बैंक खातों की साइबर शिकायतें मिली थी, जिस पर एसपी ने डिप्टी एसपी धरम पूनिया व थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस व टेक्निकल तकनीक के आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस साइबर फ्रोड गैंग का सरगना पंकज मुंडा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खातों के माध्यम से ठगी की रकम का लेनदेन कर करता है। इस पर पुलिस ने तुरंत पंकज मुंडा के ठिकाने पर दबिश दी, जहां पंकज मुंडा व उसके साथी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी की गतिविधियों को अंजाम देते मिले। इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपियों में भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी छह आरोपितों पंकज मुंडा, समीर शेख, गिरधारी कड़वासरा, मोहम्मद शरीफ, शोहफ़ खान और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया।
संगठित साइबर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश मुख्य सरगना सहित 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार देखें वीडियो
