लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 में रूणीचा पहुंचे उद्योगपति
हजारों दर्शनार्थियों को मिल रहा है नेत्र चिकित्सा का लाभ
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, एडवोकेट राजेश लदरेचा, नरेंद्र डागा, नारायण डागा वरिष्ठ उद्योगपति सत्यनारायण राठी के नेतृत्व में रूणीचा नगरी में आयोजित 33 दिवसीय लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुम्भ 2025 में पहुंचे । इस सफल आयोजन का निरीक्षण करने पधारी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि इससे बड़ा मानव सेवा का और क्या काम होगा कि जो व्यक्ति आंखों के रोग से पीड़ित है वो इस केम्प में आकर अपनी आंखों का परीक्षण करवाकर चश्मा प्राप्त कर सकता है और ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को सुविधानुसार ऑपरेशन की भी निशुल्क सेवा दी जा रही है और साथ ही आश्वासन दिया गया कि रूणीचा में हॉस्पिटल बनवाने के लिए बजट घोषणा में प्रयास किया जाएगा । वहीं केम्प निरीक्षण को पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अध्यक्ष एम एस बिट्टा जिंदा शहीद ने बताया कि सेवा मनुष्य स्वभाव में जन्म से ही होती है और ऐसे स्वभाव के लोग ही अपनी निष्ठा से दूसरों के दुखों को सुन और समझ सकते हैं । आज सक्षम संस्था जयपुर द्वारा आंखों की रोशनी देने के क्षेत्र में जो यह संकल्प लिया गया है निश्चय ही लाखों लोग इससे लाभान्वित हो सकेंगे । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बाबा रामदेव के दरबार में आने वालों के लिए यह दोहरी खुशी की बात है कि अपने लोकदेवता के दर्शन के साथ साथ अपने नेत्र रोग से भी निजात पा रहे हैं । मानव मात्र के लिए 3 दिन की सेवा करना जहां मुश्किल है वहां सक्षम संस्था द्वारा पूरे 33 दिन के लिए सेवा कार्य करना वास्तव में अनूठी सेवा का उदाहरण है । सक्षम संस्था से जुड़े एडवोकेट राजेश लदरेचा ने बताया कि अब तक 83 हजार से भी ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच निशुल्क की जा चुकी है तथा 70 हजार से भी अधिक रोगियों को निशुल्क चश्मा भी वितरित किया जा चुका है और तकरीबन 6 हजार ऐसे रोगी चिन्हित हुए हैं जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता है और सक्षम संस्थान द्वारा उनके निशुल्क ऑपरेशन की भी जिम्म्मेवारी ली गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *