नोखा/बीकानेर। बाबा रामदेव जी मंदिर में हुई चोरी, मंदिर को रात्रि में अज्ञात चोर ने बनाया निशाना,
मंदिर पर लगे ताले को तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम,
करीब एक हजार की नगदी की साफ,
मुख्य सड़क के पास बना है मंदिर,
पुलिस ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना,
बीकानेर रोड़ धर्मकांटे के सामने की घटना।
