बीकानेर /लूणकरणसर ।
बरसात से मकान की छत गिरने से 7 वर्षीय शौर्य पुत्र कृष्णगर की हुई मौत । पीपेरा ग्राम पंचायत की 17 MKD की घटना ।गंभीर रूप से घायल पत्नी ममता को किया बीकानेर रैफर,मौके पर पुलिस और लूणकरणसर प्रशासन पहुंचा घटना स्थल पर । रात की 2:00 बजे की घटना ।पंचायत समिति सदस्य सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सारस्वत ने बताया ।मौके पर उपखंड अधिकारी लूणकरणसर दयानंद रूयल ,लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत लूणकरणसर पुलिस हलका पटवारी सरला सभी पहुंचे हैं।
