बाबा रामदेव पैदल जाने वाले भक्तों के लिए बीकानेर से 96 किलोमीटर पर सेवा
बीकानेर भादवा आते ही सेवा कार्य भण्डारे लगने शुरू हो जाते हैं इसी कडी में पिछले काफी वर्षों से बाबा रामदेव जी के पैदल जाने वाले भक्तों के लिए कमांडो सेवा समिति सुजानदेसर एक मिसाल बनी हुई है पप्पू जी, नैन जी, विकास गहलोत और इनकी टीम द्वारा बीकानेर से 96 किलोमीटर की दुरी पर नोखडा टोल से आगे यह सेवा 22अगस्त से 28 अगस्त तक लगी पैदल जाने वाले भक्तों के लिए ठंडा जल भोजन चाय नाश्ता की सेवा रही जो काफी वर्षों से लगातार चल रही है सेवा समिति के सदस्य इस सेवा मैं पैदल जाने वाले यात्रियों को मेहमानों की तरह आदर भाव कर सेवा करते हैं जो वाकई में सराहनीय है