प्रेमी द्वारा प्रेमिका को भगा ले जाने का मामला,आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घरो पर किया चढोतरा, चार घरो पर पथराव, तोड़फोड़ व की आगजनी, जान बचाकर भागे प्रेमी के परिवार के लोग
चौरासी(डूंगरपुर)- डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के लिखीबड़ी गाँव में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को भगा ले जाने के मामले में आज आक्रोशित प्रेमिका के 50 से अधिक परिजनों ने प्रेमी के घर पर हमला बोल दिया | प्रेमिका के घर वालो ने प्रेमी के घरो पर पथराव कर दिया जिससे प्रेमी के परिजन घर छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग गए | पीछे से प्रेमिका के घरवालो ने पथराव के बाद घरो में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की वही एक घर में रखी घास को भी आग लगा दी |
बॉडी- मामले के अनुसार लिखीबड़ी गाँव निवासी हितेश डामोर गाँव की खांट परिवार की नाबालिग प्रेमी को 15 दिन पहले भगा ले गया था | जिस पर प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घर वालो को उसे वापस लाकर सौपने की बात कही थी वही नहीं लाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी | इधर नाबालिग के नहीं आने पर उसके परिवार के 50 से अधिक पुरुष व महिलाओं ने आज हितेश डामोर के घर व उसके परिवार के घरो पर हमला बोल दिया | प्रेमिका के घर वालो ने पहले प्रेमी के घरो पर पथराव किया | पथराव होने पर प्रेमी के घर वाले अपनी जान बचाकर घर छोड़कर भाग गए | वही पीछे से हमलावरों ने घरो में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की | वही एक घर में रखी घास को आग के हवाले कर दिया | इधर सुचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया | इधर पुलिस जान बचाकर भागे पीड़ित परिवारों से सम्पर्क करने के साथ हमलावरों की तलाश में जुटी है |
