शहर जिला कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव और इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा और इंडियन यूथ पावर मिडिया प्रभारी शाहरुख़ खान ने नगर निगम बीकानेर की कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर करते हुए नगर निगम के काम के प्रति उदासीनता के कारण आमजन और सर्वोदय बस्ती निवासियों मे रोष जाहिर किया तथा शहर मे चारो तरफ टूटी सड़के सिवरेज चौक गलियों मे पानी ही पानी वो बदबू के कारण वार्डो मे बीमारियाँ फैलने का भय बना हुआ निगम आयुक्त जिला कलेक्टर मोहदय से निवेदन है की शहर की बिगड़ी दशा सुधारने की मांग की
