बीकानेर जेल में एक और मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से तीन बंदियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।जेल प्रहरी श्यामसुंदर बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान वीवी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिला, जिसमें वोडाफोन-आईडीया सीमा लगा था। जेल प्रशासन ने के अनुसार यह मोबाइल चालू स्थिति में था। ऐसे में जेल में विचाराधीन बंदी रामपुरा बस्ती निवासी गोपाल जाखड़, चूरू जिला निवासी विचाराधीन बंदी अनिल शर्मा, झुंझुनूं जिला निवासी विचाराधीन बंदी प्रदीप मंगावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिसकी जांच एसआई सुशीला को सौंपी गई है। दरअसल, जेल में फोन जैसी सामग्री निषेद्ध है, फिर भी जेल के अंदर बंदियों के पास मोबाइल फोन मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो जेल प्रशासन की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े करता है कि आखिर कैसे बंदियों के फोन जैसी सामग्री पहुंच जाती है।
