बीकानेर गौचर ओरण बचाने का महाअभियान’ का पोस्टर विमोचन
19 सितम्बर को होगा विशाल धरना प्रदर्शन
बीकानेर, —— गौचर ओरण संरक्षक संघ राजस्थान (बीकानेर जिला इकाई) की ओर से बताया गया है कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा बीकानेर क्षेत्र की शरह नथाणियां, भीनासर, गंगाशहर, उदयरामसर सहित 188 गाँवों की गौचर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।
गौचर भूमि केवल ज़मीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि गौ माता और असंख्य जीव-जंतुओं का जीवन आधार है। इस अधिग्रहण से न केवल हरियाली और पर्यावरण पर गहरा संकट आएगा, बल्कि हमारी संस्कृति और धरोहर पर भी सीधा आघात होगा।
यदि आज समाज मौन रहा, तो आने वाली पीढ़ियों को न तो गौचर मिलेगी, न हरियाली और न ही अपनी संस्कृति पर गर्व करने का अवसर।
इसी गंभीर विषय पर 19 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे, जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने, पब्लिक पार्क बीकानेर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरने में संत महापुरुषों का सान्निध्य रहेगा और व्यापक जनभागीदारी होगी।
गौचर ओरण संरक्षक संघ ने सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, गौशालाओं और ग्राम समितियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल होकर गौचर बचाने की मुहिम को शक्ति प्रदान करें।
इस महाअभियान के पोस्टर का विमोचन आज 14 सितंबर को श्री मुरलीमनोहर धोरे पर संतो के पावन सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों के साथ शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
आंदोलन के संयोजक शिव गहलोत ने बताया कि यह विशाल धरना प्रदर्शन अब पूरे बीकानेर की जनभावना बन चुका है और सभी नागरिक एकजुट होकर इसके सहभागी बनेंगे।
इस अवसर पर भीनासर गोचर संरक्षण समिति के अध्यक्ष कैलाश सोलंकी, उदयरामसर सरपंच प्रतिनिधि हेमंत यादव, शरह नथानियां गोचर भूमि के मनोज कुमार सेवग, यशवेंद्र चौधरी, सूरज प्रकाश राव, नरसिंहदास मिमानी, रामगोपाल अग्रवाल, निर्मल शर्मा, नवरत्न शर्मा आदि उपस्थित रहें।
