बीकानेर
राजस्थान पेंशनर् इंजीनियर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा आज अभियंता दिवस सपरिवार धूमधाम से मनाया।*

राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा अभियंता दिवस सपरिवार स्थानीय राजमंदिर मैरिज पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में धूमधाम से मनाया गया। समिति के मीडिया प्रभारी इं रवि प्रकाश माथुर द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इं मनोज कुमार माझू मुख्य अभियंता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना को विशेष तौर व सोसायटी के सभी सदस्यों को सपरिवार आमंत्रित किया गया था ।
यह दिवस इंजीनियर्स के लिए एक विशेष उत्साह और उल्लास का दिन माना जाता है। इस अवसर पर सोसायटी के नए सदस्यों व वरिष्ठ सदस्य 75 वर्ष 80 वर्ष वह 85 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सदस्यों व‌ सोसायटी के भामाशाहों को शॉल, साफा, स्मृति चिन्ह व मेडल अर्पित कर के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इं अरुण कुमार पांडे जी की पत्नी श्रीमती मधु पांडे जी द्वारा शानदार गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी उपस्थित अभियंताओं का मन मोह लिया और भक्ति मय माहौल बना दिया।
सोसाइटी के अनेक सदस्य इं अरुण वैद ने इंजीनियर का विकास में योगदान के बारे में जानकारी दी, इं ऋषि कुमार तंवर ने चिनाब नदी पर पुल बनाए जाने में इंजीनियर्स के योगदान के बारे में जानकारी दी, इं राम सिंह गोदारा ने इं कंवर सेन का इंदिरा गांधी नहर परियोजना के विशेष योगदान के महत्व को बताया, इं महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा जीवंत अभियंताओं, इं सैयद कसम अली द्वारा सर गंगाराम जी के बारे में जानकारी दी गई तथा इं लक्ष्मीकांत पांड्या व इं मुकेश गुप्ता द्वारा बीकानेर के विकास में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर अपने विचार प्रकट किये गये।
इं प्रवीण कुमार मित्तल वित्त सचिव द्वारा समिति के वार्षिक लेखा-जोखा को प्रस्तुत किया तथा इं कमलकांत सोनी महासचिव द्वारा समिति की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अभिभाषण के साथ सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी द्वारा प्रकाशित “सदस्य विवरणिका” का लोकार्पण भी किया गया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य हरदयाल सिंह जी द्वारा समिति के विकास के लिए सदस्यों को आगे बढ़-चढ़कर सहयोग देने के लिए आग्रह किया व स्वयं भी अपने साथियों के साथ सोसायटी को सहयोग राशि दी।
मुख्य अतिथि इं मनोज कुमार मांझू द्वारा सोसायटी के सेवानिवृत अभियंताओं द्वारा इस प्रकार विशाल समूह के रूप में सपरिवार अभियंता दिवस मनाया जाने की बहुत सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने आपको बहुत भाग्यशाली माना।
कार्यक्रम के अंत में राम सिंह गोदारा उपाध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भोजन के लिए आमंत्रित किया एवं राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन किया गया।
सादर प्रकाशनार्थ

( इंजी. रवि माथुर )
मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *