एंकर – बीकानेर से दिल्ली कैंट तक आज वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर की। उद्घाटन अवसर पर इस ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ कुछ मेहमान मौजूद रहे। आम यात्री के लिए बीकानेर से ट्रेन का नियमित संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा। ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विधायक सिद्धि कुमारी सहित कई अतिथि मौजूद रहे। मंत्री मेघवाल ने कहाकि आज का दिन बीकानेर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की यात्रियों को वंदे भारत की सौगात दी है। यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में शाम 4:45 बजे दिल्ली से छूटेगी और रात 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यानि सुबह बीकानेर से चलेगी और रात को वापस बीकानेर आ जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बीकानेर में रोगजार बढ़ेगा,पर्यटन भी बढ़ेगा, वही लोगो का काम भी आसान होगा। स्वदेशी तकनीक से बनी होने के कारण हमे गर्व भी होता है। वही पहली यात्रा पर जा रहे यात्रियों ने कहाकि इस ट्रेन से लम्बी दुरी कम होगी और कम्फर्ट भी पूरा मिलेगा। बेहतरीन ट्रेन के लिए प्रधामंत्री को धन्यवाद भी दिया है।
बाइट- अर्जुनराम मेघवाल,केंद्रीय कानून मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *