बीकानेर में स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2015 से चयनित विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों की वरिष्ठता समान वरीयता बनाकर उपप्राचार्य पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर प्राध्यापक स्कूल शिक्षा कॉमन सीनियरिटी संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 18 दिन से शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठे प्रदेशभर से आएं प्राध्यापकों ने कहाकि हमारी केवल एक ही मांग है की कॉमन सीनियरटी बनाकर सभी विषयो को समान अवसर दिया जाए लेकिन आज विभाग जबरन डीपीसी की बैठक कर रहा है जबकि कार्मिक विभाग इस नियम में परिवर्तन के लिए फाइल चला चूका है। ऐसी परम्परा है की जब भी कोई नियम परिवर्तन होता है तो डीपीसी नहीं होती है लेकिन विभाग की हटधर्मिता के चलते डीपीसी की जा रही है,जिसका विरोध करते हुए डीपीसी को रद्द करने की मांग कर रहे है।
बाइट – मुकेश कुमार,प्रदेश संयोजक।