बीकानेर में आज विश्व पर्यटन दिवस पर जूनागढ़ किले में विशेष कार्यक्रम किया गया। पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटकों का राजस्थानी वेश भूषा में कलाकारों ने अपने अंदाज़ में स्वागत किया। पर्यटकों के स्वागत के साथ ही कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य और वादन से राजस्थान की परंपरा को जीवित किया। पर्यटकों ने जूनागढ़ किला देखने के साथ बैगपाइपर की धुन पर नृत्य किया। वही ये अनुभव उनके लिए ओर भी ख़ास हो गया जब मूछ वाले रोबिलो के साथ फ़ोटो भी खिचवाते का मौका मिला। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने कह की विश्व पर्यटन दिवस पर जूनागढ़ में कार्यक्रम के साथ सफाई अभियान और पौधारोपण का कार्यकम भी आयोजित किया गया है। हालांकि इस बार विदेश पर्यटकों की संख्या कुछ कम दिखी।
बाइट – अनिल सिंह, उपनिदेशक पर्यटन।
