कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मेंडिसन विंग का किया अवलोकन
भामाशाह कन्हैया लाल मूंधड़ा से दूरभाष पर की बात, सहयोग को बताया अनुकरणीय*
बीकानेर। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को नवनिर्मित मेडिसिन विंग का अवलोकन किया। उन्होंने श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भामाशाह परिवार द्वारा किया गया यह कार्य दशकों तक हजारों रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने विभिन्न वार्डों, प्रतीक्षालय, चिकित्सकों के चैंबर, आईसीयू, लाइब्रेरी आदि का अवलोकन किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। कृषि मंत्री ने कहा कि 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि दान करते हुए इतना भव्य भवन बनाना अनुकरणीय है। 527 बैड का यह मेडिसिन विंग बीकानेर के चिकित्सा जगत के लिए नया कीर्तिमान होगा। उन्होंने मां दुर्गा का पूजन भी करवाया।
कृषि मंत्री ने ट्रस्टी कन्हैया लाल मूंधड़ा से दूरभाष पर बात करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि के लिए इतनी बड़ी सोच के साथ काम करना दूसरों के लिए प्रेरणादाई है। कृषि मंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी यादें साझा की और कहा कि बीकानेर से उनकी डॉक्टरी की शिक्षा हुई है। इस कारण इस शहर से उन्हें बेहद लगाव है। मूंधड़ा ने आगामी दिनों में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए मंत्री मीणा को आमंत्रित किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की मंशा है कि अस्पताल सरकार को सुपुर्द करने के बाद इसकी सुरक्षा और सफाई व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा सरकार की देखरेख में की जाए। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही में सहयोग का आग्रह किया।
इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ मनोज माली, बनवारी लाल शर्मा, सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।