बीकानेर। अंता में निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे रहे कांग्रेस के बागी नरेश मीणा को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि ट्वीटर से एमएलए पैदा नहीं होते हैं। नेता में पार्टी का काम,समर्पण, बैकग्राउंड और उसकी ईमानदारी देखी जाती है। सार्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मीडिया से बातचीत में रंधावा ने नरेश मीणा को लेकर कहा- लीडर को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए। नरेश मीणा को टिकट न मिलने की बात पर बोले- वे कभी मुझसे मिले नहीं। वे बड़े नेता हैं,मैं छोटा आदमी हूं।
रंधावा ने नरेश मीणा को लेकर कहा- जो हमारी पार्टी में नहीं, जिसने आज तक मुझसे मुलाकात नहीं की, वो यदि मुझे बोल देते मैं कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं, तो वह कह सकते थे।एक लीडर अपनी जुबान पर कंट्रोल रखेगा तो लोग याद रखते हैं। जो लीडर एकदम या कुछ भी बोल जाते हैं,उन्हें लोग कम याद रखते हैं। लीडर को टीआरपी बढ़ाने की बात न कर लोगों की बात करें। अंता उपचुनाव में भाया के टिकट पर कहा कि मुझे पंजाब से लाकर तो यहां लड़ाना नहीं था। इसे लेकर मैंने सभी से बात की और सभी ने एक ही नाम बताया। कांग्रेस किसी के सहारे, धर्म के विपरीत बोलकर चुनाव नहीं लड़ती। कांग्रेस अपने उसूलों और काम पर चुनाव लड़ती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर डोटासरा ने कहा कि लाठीचार्ज करना गलत है। प्रशासन को चाहिए कि दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर कार्रवाई करें। कांग्रेस संगठन पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य अच्छा है। कांग्रेस का जो डीएनए है,उसी आधार पर ऊपर से नीचे तक टटोल रहे हैं। राजस्थान में संगठन पहले से मजबूत है। आगे भी और मजबूत होकर निकलेगा। कांग्रेस अनुशासन वाली पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस जॉइन करने से पहले कोई टिकिट चाहे तो ऐसा हो नहीं सकता।कांग्रेस की सभी योजनाएं बीजेपी ने बंद कर दी। कानून-व्यवस्था क्या चल रहा है, आप सब देख रहे हैं और पर्ची सीएम को भी आप देख रहे हैं। प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे। यहां कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *