बीकानेर। खाजूवाला की गद्दीपत्ति किन्नर सीमा बाई को पंजाब के किन्नरों द्वारा तंग व परेशान करने के साथ साथ धमकी देने को लेकर बीकानेर किन्नर समाज की मुखिया मुस्कान बाई ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सीमा बाई को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मुस्कान बाई का कहना है कि सादुलशहर निवासी व रेवाड़ी निवासी रूकसान द्धारा हमारे गद्दी के अधीन आने वाले इलाकों के किन्नरों के साथ मारपीट करने,उनकी गद्दी बेचने तथा उन्हें बेचने की धमकियां दी जा रही है। जिससे किन्नर समाज में भय का माहौल है। उन्होनें बताया कि बीकानेर गद्दी क्षेत्र के किन्नर समाज को पिछले एक वर्ष से पंजाब,हरियाणा के किन्नर परेशान कर रहे है। जिनके खिलाफ थानों पर परिवादी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने क्षेत्र के गद्दीपत्ति किन्नरों के घराने खरीदने पर रोष जताते हुए न्याय की मांग की है।