बीकानेर। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की दो सत्र 2021-22,2022-23 की रिव्यू डीपीसी जल्दी करवाने,वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की तीन सत्र 2023-24,2024-25,2025-26 की नियमित डीपीसी करवाने,सभी क्रमोन्नत सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में व्याख्याता के सभी पद सर्जन करने और अनिवार्य विषय हिन्दी-अंग्रेजी के व्याख्याता पद सर्जित करवाने की मांग को लेकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने शिक्षा निदेशालय के सामने धरना दिया। धरनार्थियों ने रोष जताया कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठता विलोपित की व्यवस्था होती है। जो अपने आप में गलत है। डीपीसी नहीं होने के कारण परिलाभ नहीं मिल पाते। इन मांगों का निस्तारण नहीं होने की स्थिति में उग्र आन्दोलन करना पड़ेगा।