डीडवाना : कुचामन में कारोबारी हत्याकांड के बाद प्रशासन एक्शन मोड में
आज फिर बदमाशों पर गरजा पुलिस का बुलडोजर
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के सहयोगी परवेज आलम की संपत्तियों पर पीला पंजा
बालिया गांव में परवेज आलम की दो संपत्तियों से हटाया अतिक्रमण
परवेज की तीन माइंस को किया गया निरस्त
अवैध खनन करने पर परवेज आलम पर 9.75 करोड़ की लगाई पेनल्टी
मौके पर पुलिस जाब्ता रहा तैनात
एसडीएम विकास मोहन भाटी, तहसीलदार ओमप्रकाश, डीएसपी धरम पूनिया भी रहे मौजूद
डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में कारोबारी रमेश रूलानिया हत्याकांड के बाद बदमाशों की संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसके तहत कल लाडनूं में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के टॉर्चर हाउस पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था, वही आज आनंदपाल गैंग से जुड़े बदमाश परवेज आलम की दो संपत्तियों पर भी पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।
आपको बता दे कि जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत व एसपी ऋचा तोमर ने बदमाशों की उन संपत्तियों से अतिक्रमण व कब्जा हटाने के आदेश दिए थे, जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करके कब्जाई गई थी। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को भी कब्जे से मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत आज उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, तहसीलदार ओम प्रकाश, और डिप्टी एसपी धरम पूनिया के नेतृत्व में पुलिस की टीमें आज मारवाड़ बालिया गांव पहुंची, जहां आनंदपाल सिंह के सहयोगी परवेज आलम की शमशान भूमि व सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा करके हथियाई दो संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया। इस दौरान इन जमीनों पर चार दिवारी और तारबंदी को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया। इसके बाद प्रशासन ने इन संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके अलावा परवेज आलम की तीन माइंस को भी प्रशासन ने खनन विभाग से निरस्त करवा दिया। साथ ही माइंस में अवैध खनन करने पर 9.75 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।
आपको बता दें कि डीडवाना पुलिस द्वारा कारोबारी रमेश रूलानिया हत्याकांड के आरोपी सफीक खान की जिम को प्रशासन ने सील कर दिया है, वही कल आनंदपाल सिंह के टॉर्चर हाउस को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया और आज परवेज आलम की दो संपत्तियों से अतिक्रमण हटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *