7 नवंबर को गौवंश गौशाला बचाओ विशाल सभा हेतु प्रेस वार्ता व बैठक का आयोजन

बीकानेर गौशाला संघ के द्वारा आज तुलसी सर्किल पर 7 नवंबर को होने वाले संभाग स्तरीय गौशाला संचालकों की विशाल सभा के लिए प्रेस वार्ता व बैठक का आयोजन, बीकानेर गोशाला संघ के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता में किया गया गया। समिति के संयोजक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 7 नवंबर को गौशालाओं के हित आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय गौशाला संचालक विशाल सभा, गौशालाओं को बचाने के लिए भविष्य में होने वाले विरोध का शंखनाद होगा।
इस विशाल सभा में बीकानेर संभाग सहित कुचामन डीडवाना, नागौर जिले के गौशाला संचालक भी भाग लेंगे। लगभग बीकानेर संभाग सहित कुचामन डीडवाना, नागौर की 1500 गौशालाएं भाग लेंगी।राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान में गौशालाएं पिछले 3 वर्ष से बहुत ज्यादा उत्पीड़ित हो रही है, सरकार की मंशा सरलता से अनुदान देने की रही होगी, परंतु प्रशासन और गोपालन विभाग गौशालाओं को बहुत ज्यादा तंग कर रहा है।आयोजन समिति के सह समन्वयक मालाराम सारस्वत ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से लगातार गौशालाओं को अनुदान समय पर नहीं मिल रहा है, वर्तमान अनुदान जो गौशालाओं को मई जून में मिलना चाहिए था, आज अक्टूबर आ गया, परंतु राजस्थान की बहुत सी गौशालाओं को अभी तक अनुदान नहीं मिला है। आज 11 महा बीत जाने के बाद भी अनुदान नहीं मिलना,यह गौशालाओं के प्रति सरकार की उदासीनता है। एक तरफ तो सरकार गौशालाओं के हित, अनुदान में राशि बढ़ाने की बात करके,आमजन में प्रचार कर रही है। दूसरे तरफ सरकार के ही विभाग गौशालाओं को प्रताड़ित करने के बहाने ढूंढते रहते हैं, कभी अनुदान के आवेदन के अंदर, कभी बिल वाउचर के अंदर , कभी गौशालाओं के सत्यापन के अंदर, इतनी तरह के गौशालाओं को प्रताड़ित करने के बहाने बनाए जा रहे हैं, ताकि गौशालाएं सरलता से अनुदान नहीं ले सके।
प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए आयोजन के समन्वयक मोहनलाल सियाग ने कहा कि आज गौशालाओं को विवश होकर विरोध का रास्ता पकड़ना पड़ा है, हमारे इस विरोध का शंखनाद बीकानेर से होगा, उसके बाद राजस्थान के सातों संभागों में बड़ी सभाओं का आयोजन किया जाएगा और जनवरी के दूसरे सप्ताह में 1 लाख गौशाला संचालक व गो भक्तों के साथ विशाल सभा का आयोजन जयपुर स्तर पर किया जाएगा।

आयोजन समिति के सहसंयोजक हनुमान तर्ड ने बताया कि इस विशाल गौशाला संचालक सभा में बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ के बीकानेर संभाग सहित डीडवाना कुचामन, नागौर की गौशालाओं से लगभग 300 बसे,सेकडो छोटे वाहन सभा में आएंगे, जिसकी पार्किंग कि समस्त व्यवस्थाएं संघ ने मुरली मनोहर गौशाला, मुरली मनोहर मैदान के आसपास के स्थान,व मुरली मनोहर धोरे के पास उदारामसर रोड पर की है। संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि इस विशाल गौशाला संचालकों की सभा से राज्य सरकार को यह संदेश दिया जाएगा कि यदि समय रहते सरकार ने गौशालाओं के हित सकारात्मक निर्णय नहीं लिए तो, सरकार को एक बड़े विरोध के लिए तैयार रहना चाहिए। सोनी ने कहा कि वर्तमान शासन व्यवस्था सरकार के खिलाफ डीप स्टेट के रूप में कार्य कर रही है, यह विरोध सरकार के खिलाफ नहीं है,यह उन व्यवस्थाओं के खिलाफ है, जो सरकार को अस्थिर करने के लिए गौशालाओं गोचर,ओरण आदि को हस्तगस्त करके अव्यवस्था फैलाना चाहती है। सरकार के प्रति आम जन में रोष फैलाना चाहती है। समय रहते सरकार को यह समझना चाहिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि आम जन मे सरकार के प्रति रोष व्याप्त ना हो।
बीकानेर गौशाला संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी ने कहा कि इस सभा में संपूर्ण राजस्थान की गोचर ओरण आदि भूमि को संरक्षण के लिए संकल्प लिया जाएगा। और सभा में यह निर्णय लिया जाएगा, कि वर्तमान स्थिति में गोचर ओरण को कैसे बचाया जाए, उसको कैसे सुरक्षित किया जाए, सरकार का उसमें कैसे सहयोग लिया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।
प्रेस वार्ता के बाद आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए संभाग स्तर पर बैठकों का आयोजन चल रहा है और सभी जिले इस आयोजन में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस आयोजन समिति के सभी दायित्वान कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि गौशालाओं के हित इस सभा को सफल किया जा सके।
सत्यनारायण ने बताया कि इस गौशाला संचलको की सभा में राजस्थान के बड़े-बड़े संत, महंत, महामंडलेश्वर, गौ भक्त भाग लेंगे। इस सभा में बीकानेर सहित राजस्थान के बड़े संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।आज की इस अति महत्वपूर्ण बैठक में बीकानेर गौशाला संघ के बलदेव दास भदानी,महेंद्र सिंह लखासर,लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष भैराराम रोझ, नोखा तहसील महामंत्री भंवरलाल बिश्नोई, श्री डूंगरगढ़ तहसील महामंत्री अगरसिंह कोटासर, श्री कोलायत तहसील अध्यक्ष मोती सिंह राजपुरोहित, वह खाजूवाला तहसील महामंत्री रामकुमार तेतरवाल, बीकानेर तहसील अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा, प्रेम सिंह घूमान्दा, भैराराम नाई, बाबूलाल जोशी, शंकर पारीक, सुनील व्यास, जुगल किशोर पारीक, त्रिलोक मारू, चांदवीर सिंह नीमराना, अनूप गहलोत, उमाशंकर सोलंकी, भगवान राम, देवीलाल गोदारा, रुपाराम सुथार, रेवत सिंह परिहार, भैरू सिंह भाटी, किशोर सिंह राठौड़, नंदलाल व्यास, किशन सुथार, हनुमान चौधरी, हेमराज चौधरी, राजूराम उपाध्याय,काशी झवर, मिगसरिया, राजेंद्र रांका, हनुताराम बिश्नोई, तुलछाराम मिगसररिया, मेघराज सुथार, कैलाश मीणा, आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *