बीकानेर। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए दो थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए छ:जनों को पकड़ा है। पुलिस थाना सदर की टीम ने गश्त के दौरान सांसी गैंग के पांच जनों को मिलन ट्रेवल्स रोड,पब्लिक पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जो डकैती की योजना बना रहे थे। मध्य रात्रि की गई इस कार्रवाई में पकड़े गये आरोपियों के पास से डकैती के काम आने वाले नकब,मिर्च पाउडर,रस्से,दस्ताने,सरिये,हथौडे,ताले तोडऩे के कट्टर इत्यादि सामान भी बरामद किये है। ये सभी हरियाणा के हांसी के सांसी गैंग के सदस्य है। कार्रवाई करने वाली टीम में सीओ सदर अनुष्का कालिया,थानाधिकारी दिगपाल सिंह,एएसआई तनेराव सिंह सहित उनकी टीम शामिल रही।
