बीकानेर
शहर के रेल फटकों की समस्या के समाधान के लिए सांखला फाटक पर बनाए जा रहे अंडर ब्रिज को लेकर बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से व्यापारियों के साथ बैठक से पहले ही व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि अधिकारी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में लगता है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है। ना तो मुआवजे की बात की जा रही है। और ना ही इस ब्रिज में बरसात के पानी का ठहराव या उसकी निकासी किस प्रकार की जाएगी इसको लेकर कोई चर्चा की जा रही है। इतना ही नहीं मकान मालिक और किराएदार को मुआवजे की प्रक्रिया क्या रहेगी इस संदर्भ में भी चर्चा नहीं की जा रही है। जिस से भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *