बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर का तेरहवां आदर्श सामूहिक विवाह-2025 का आयोजन एक नवम्बर को श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मंत्री शिव प्रकाश डोयल ने बताया कि विधि पूर्वक भगवान गणेश सहित अन्य देवी- देवताओं को निमंत्रण देकर समाज के भामाशाह और सामाजिक बंधुओं तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का कार्य समिति की ओर से शुरु कर दिया गया है। इस बार 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे ।समारोह में 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष नवरतन धामू ने बताया कि उम्र और वधू पक्ष की और से 11/11000 रुपए सहयोग राशि दी जाती है और समिति की ओर से प्रत्येक दुल्हन को उपहार दे दिए जाते हैं। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी ने बैनर का विमोचनभी किया।
