बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा सुबह 11 से 2 बजे तक जिले के 50 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा में 16 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से आधे से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही सघन जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ते की खासी व्यवस्था रही। परीक्षा केन्द्रों के बाहर परिजनों की भी भीड़ देखने को मिली। परीक्षा केंद्र पर प्रोविजनल ई-प्रवेश,एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित किया गया।
