बीकानेर की स्वर्गीय राजमाता सुशीला कुमारी की याद में आज मुक्ताप्रसाद वार्ड 41 में तीसरा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यश मेडिकल में आयोजित विशाल कैंप में चिकित्सा परामर्श के साथ निशुल्क जांच भी की गई। कैंप का शुभारंभ विधायक सिद्धि कुमारी ने किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया। पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारूक चौहान ने बताया की पिछले दो साल से हम यह कैंप लगा रहे है ताकि सभी लोगो को निशुल्क जांच व उपचार मिल सके। कैंप में डॉ रविदत्त,डॉ मोहम्मद आरिफ ने चिकित्सा परामर्श दिया वही कई तरह की निशुल्क जांच की गई। कैंप में पार्षद मजिदन चौहान सही कई गणमान्य मौजूद रहे।
