बीकानेर। यातायात नियमों की पालना करवाने,आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की ओर से एक ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुुप द्वारा समय समय पर आमजन को यातायात नियमों की अवहेलना नहीं करने की सीख दी जाएगी। यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि इस ग्रुप को आज शपथ दिलाई गई। ग्रुप के जरिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों व प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया जाएगा।
