जीएसटी कटौती से किसानों को मिली राहत, खेत में सौर ऊर्जा पंप लगाना करीब 8 हजार रू तक हुआ सस्ता
जिला मुख्यालय पर 10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा युवा महोत्सव-2025, 15- 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे हिस्सा
10 साल तक बैंक खाते से कोई लेनदेन नहीं करने वाले 78 खाताधारकों की करीब 81 लाख रुपए रिजर्व बैंक से वापस मंगवाई
एडीएम सिटी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं की भी की समीक्षा
बीकानेर, 03 नवबंबर। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में संशोधन के बाद केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा पंप लगाना अब पहले से सस्ता हो गया है। किसानों को 4209 से 7811 रुपए तक की बचत होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने दी।
श्री गहलोत ने बताया कि नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद अनुबंधित कंपनियों ने संशोधित गाइडलाइन उद्यान विभाग को भेज दी है। अब किसान नए दरों के अनुसार अपनी हिस्सा राशि जमा कर सकेंगे। जिन किसानों ने पुराने दरों के अनुसार राशि जमा कर दी है और 22 सितंबर 2025 से पहले बिल जारी नहीं हुआ है, उन्हें संशोधित स्वीकृति जारी कर अतिरिक्त राशि वापस लौटा दी जाएगी। श्री गहलोत ने बताया कि जिले में 3500 सौर पंपों का लक्ष्य इस वर्ष तय किया गया है। अब तक 971 किसानों ने खेतों सौर ऊर्जा पंप लगा लिया है। योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वहीं एससी-एसटी वर्ग के किसानों को अनुदान के साथ अतिरिक्त 45 हजार रुपए सहायता भी देय है।
10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा युवा महोत्सव-2025*
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री किशन दान चारण ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप जिला और संभाग स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 10 से 15 नवंबर के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव में जिले का कोई भी 15 से 29 वर्ष का युवा हिस्सा ले सकेगा। महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए माइ भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
युवा महोत्सव में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
सीडीईओ श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, लोक नृत्य, एकल लोकनृत्य, लोकगीत, एकल लोकगीत, पोएट्री राइटिंग, इनोवेशन ( साइंस मेले पर प्रदर्शनी), हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट्स के साथ ही लुप्त होती कला जैसै -फड, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोर चंग, भपंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तरीय आयोजन होंगे। एडीएम सिटी ने सभी कॉलेज, स्कूल, एनसीसी, एन.एस.एस, भारत स्काउट, एन.वाई.के.एस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड व विभिन्न संगीत संस्थानों को इस महोत्सव में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
78 लोगों के करीब 81 लाख रुपए के दावे सैटल करवाए
बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री लक्ष्मण राम मोडासिया ने बताया कि बैंक खाते में 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं करने पर जमा राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर हो जाती है। इसको वापस खाते में करवाने हेतु दावा करना होता है। बीकानेर के खाताधारकों की करीब 70 करोड़ राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर हो चुकी है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर में दावा रहित वित्तीय परिसंपत्तियों की वापसी हेतु मेगा कैंप का आयोजन 24 अक्टूबर 25 को रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया जिसमें 76 लाभार्थियों की 81. 56 लाख रुपए की राशि रिजर्व बैंक से वापस मंगवा कर दावे सैटल किए गए। यह अभियान सभी बैंकों में 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
बैठक में डीटीओ भारती नाथानी ने बताया कि 1143 चालान और ओवरलोड के 92 चालान किए गए। बैठक में एडीएम सिटी ने पर्यटन, खाद्य,खेल समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के साथ साथ बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 की भी समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
