आज PBM अस्पताल में नर्सेज नेता ज्योति पूनिया के नेतृत्व मे विश्वकप विजेता भारतीय महिला टीम की खुशी को एक महिला नर्सिंग अधिकारी राजबाला यादव SNO अध्यक्ष, जितेन्द्र कोर, सुमन दादर, सन्तोष साध, पुष्पेन्द्र कोर, निर्मला गहलोत,जुबेदा गोरी, लीजी थंम्धन, सुशीला, निर्मला,विजेंद्री, प्रियंका अनिता ललिता, इत्यादी द्वारा केक काटकर खुशी जाहिर की एवं
शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर ज्योति पुनिया ने कहा कि देश की बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
                    