नागौर में आज राष्ट्रीय सेविका समिति जोधपुर प्रांत के स्वयं सेविकाओं ने प्रवेश शिक्षा वर्ग 2024 के तहत आज एमडीएच पार्क से आरंभ करते हुए पथ संचलन का आयोजन किया शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पथ संचलन नागौर के डीडवाना रोड स्थित माली समाज भवन पर पहुंच कर समापन हुआ । इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्र सेविकाओं ने इस पथ संचलन में भाग लिया। घोष के साथ कदम ताल करते हुए महिला शक्ति ने यह संदेश दिया की विपत्ति में महिला अबला नारी शक्ति का रूप भी धारण कर सकती है। और अपनी तथा समाज, और धर्म की रक्षा करने में सक्षम है। प्रवेश शिक्षा वर्ग 2024 में बड़ी तादाद में हिंदू महिलाओं ने प्रवेश लिया और मजबूत और सशक्त नारी बने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए संघ के साथ जुड़कर देश व समाज तथा धर्म की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है
नागौर शहर वासियों ने संचलन के दौरान पुष्प वर्षा कर के महिला शक्ति का स्वागत और अभिनंदन किया ।
