आत्मा योजना: पचास प्रगतिशील किसानों का दल अन्तरा राज्यीय कृषक भ्रमण के लिए रवाना
संरक्षित खेती, पाॅली हाउस, अनार उत्पादन व जैविक खेती तकनीक की लेंगे जानकारी
बीकानेर, 10 नवम्बर। कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के तहत 50 युवा प्रगतिशील कृषकों के दल को 5 दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) ममता, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा व कविता गुप्ता ने रवाना किया।
सहायक निदेशक कृषि (उद्यानिकी) मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में अनार उत्पादन व पाॅलीहाउस में संरक्षित खेती की व्यापक सम्भावना के मध्यनजर आत्मा परियोजना के तहत किसानों को राज्य के नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा व उदयपुर के उन्नत कृषि व उद्यानिकी संस्थान का भ्रमण करवाया जाएगा जिससे किसान नव कृषि-उद्यानिकी तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय बढ़ा सकें। गहलोत ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि बागवानी मिशन योजनान्तर्गत अनार-फल बगीचा स्थापना व पाॅलीहाउस स्थापना पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। बीकानेर क्षेत्र के किसान पॉलीहाउस में खीरे की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत सरक्षित खेती कार्यक्रम के तहत 2500 वर्ग मीटर पॉलीहाउस स्थापना पर उद्यान विभाग द्वारा सामान्य किसान को 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों व लघु व सीमांत श्रेणी कृषकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। आत्मा परियोजना के तहत प्रगतिशील किसान दिनांक 10 से 14 नवंबर तक अन्तराराज्य भ्रमण पर रहेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी भंवर लाल पचार तथा मालाराम जाट, सहायक कृषि अधिकारी बस के साथ रवाना हुए।
