बीकानेर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में विद्यार्थियों की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं तकनीकी समस्याओं को लेकर सैकड़ो की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय की कैंपस की मूलभूत समस्याओं के साथ आरोप लगाते हुए कहा की विश्वविद्यालय रिवोल्यूशन के नाम विद्यार्थियों के पैसे लूट रहा है एवं कॉपी बिना चेक फैल किया जा रहा एग्जाम के दिन गलत पेपर वितरण किया जा रहा है जिसकी जिम्मेवारी परीक्षा नियंत्रक की बताते हुए उनको हटा कर नया परीक्षा नियंत्रक न्युक्ति सहित कुलपति महोदय को 21 सूत्रीय मांग पत्र (ज्ञापन ) सौंपा गया।
इन मांगों में विलंबित सत्रों को समय पर प्रारंभ करने, परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, वर्तमान भ्रष्ट परीक्षा नियंत्रक को हटा कर नया परीक्षा नियंत्रक लगाना, ERP पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों का समाधान, विश्वविद्यालय परिसर में Wi-Fi सुविधा, CCTV कैमरे, खेल प्रतियोगिताओं में निष्पक्षता, छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का समाधान, तथा LL.M. प्रवेश पुनः शुरू करवाने बाबत व B.A. LL.B. छात्रों हेतु नियमित moot court आयोजन जैसी प्रमुख माँगें सम्मिलित थीं।
प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि आगामी 10 दिन के अन्दर इन मांगो पर अमल नहीं किया गया तो आगे हड़ताल करने की चेतावनी दी
इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हरीश सहारण, प्रांत राज्य विश्वविद्यालय सह-संयोजक रेवंत सिंह राठौड़, छात्र नेता राकेश गोदारा, प्रांत सोशल मीडिया सह-संयोजक आदित्य व्यास, महानगर सह-मंत्री भागीरथ गोदारा एवं योगेन्द्र सोलंकी, छात्रा प्रतिनिधि शालू गहलोत, दिनेश चौधरी,भरत सारस्वत, कालूसिंह, मीतू गहलोत, सानिया पंवार, प्रियंका सहित अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ABVP प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इकाई अध्यक्ष
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय इकाई, बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *