बीकानेर। देश में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है,ऐसे में लोग इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कई अजीबो गरीब जुगाड़ निकाल रहे हैं। एक ऐसा ही दिलचस्प नजारा बीकानेर की सड़कों पर देखने को मिल रहा है जहां एक ऑटो चालक खुद को और यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ऑटो में कूलर लगा दिया। सड़क पर ऑटो के साथ लगी इस कूलर वाली गाड़ी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। आमतौर पर गाडिय़ों में एसी तो लगे सभी ने देखा होगा। लेकिन आपने टैक्सी में कूलर लगा नहीं देखा होगा और न ही टै क्सी में लगे कूलर की हवा खाई होगी। शहर के सुभाषपुरा में रहने वाले टैक्सी चालक भीम सिंह शेखावत ने जुगाड़ से टैक्सी में कूलर फिट करवाया है। जो कि टैक्सी में बैठने वालों को गर्मी से राहत प्रदान कर रहा है। शेखावत ने बताया कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी टैक्सी में एसी तो लगाया नहीं जा सकता। ऐसे में कूलर लगाकर टैक्सी में बैठने वाले यात्रियों को गर्मी की तपन से राहत दिलाई जा सकती है। साथ ही ठंडे पानी के लिये पानी का कैंपर भी लगा रखा है। इन व्यवस्थाओं को देख लोग जहां भी जाता हूं। दौड़े चले आते है। टैक्सी में लगे कूलर सभी के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यात्रियों के लिए लगाया गया कूलर शेखावत बताते है जिस गाड़ी के बाहर कूलर लगा हुआ है जो यात्रियों को काफी आराम पहुंचाएगा। इस ऑटो पर बैठने वाले लोगों को गर्मी का एहसास नहीं होगा और कूलर का लुफ्त उठाते हुए अपना सफर पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *