एंकर – न्यूजीलैंड के पांच बाइकरों का दल आज बीकानेर पहुंचा। बीकानेर से यह दल पदमपुर के लिए रवाना हो गया। दिल्ली से 8 नवम्बर को रवाना हुआ यह दल 2500 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूरी करेगा। डेज़र्ट स्टॉर्म-2025 मोटरसाइकिल रैली के टीम लीडर इकबाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि वे पिछले 12 साल से न्यूजीलैंड से आकर भारत में मोटरसाइकिल रैली निकालते हैं। इस अभियान से जो आर्थिक मदद मिलती है उसे पदमपुर के पास चक 41 आरबी स्थित हरप्रभ आसरा को भेंट कर देते हैं। हरप्रभ आसरा संस्थान की ओर से बेघर लोगों की सहायता की जाती है। वर्तमान में लगभग 600 लोगों के रहने और भोजन की व्यवस्था यह चल रही है। इस दल में उनके साथ एन्ड्र्यू थामस, स्ट्यू मैकैंजी, मार्क और अमर जीत सिंह शामिल हैं। दिल्ली से आगरा,जयपुर,रणथंबोर,उदयपुर,जोधपुर,जैसलमेर होते हुए बीकानेर पहुंचा और आज पदमपुर के लिए रवाना हो गया।
बाइट- इकबाल सिंह ग्रेवाल,टीम लीडर।
