एसआईआर: साले की होली, बारहगुवाड़ और नत्थूसर गेट क्षेत्र में हुई चौक-चौपाल
बीकानेर, 20 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत ‘चौक चौपाल’ कार्यक्रम गुरुवार भी जारी रहा। इस दौरान बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट और साले की होली क्षेत्र में चौपाल आयोजित हुई। निर्वाचन कार्यालय की ओर से मास्टर ट्रेनर डॉ. विपिन सैनी, आईईसी को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, रवि वर्मा, डॉ. रविकांत व्यास, उमा शंकर पुरोहित, महेश ओझा आदि मौजूद रहे। निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों ने एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी। गणना प्रपत्र भरने और इसे डिजिटाइज्ड करने के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे एसआईआर के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण, भरने और ऑनलाइन करने की कार्यवाही चल रही है। इसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर इनका वितरण किया जा रहा है। तीन दिवसीय चौपाल चर्चा के तहत शुक्रवार को लाली माई पार्क, मुरलीधर व्यास कॉलोनी और जस्सूसर गेट क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *