बीकानेर।
नाल सिविल एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के मद्देनजर आज सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय किया गया, जिससे वास्तविक आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई का अभ्यास किया जा सके।
ड्रिल के दौरान पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित सभी संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद रहीं। मॉकड्रिल के जरिए आपसी समन्वय, रिस्पॉन्स टाइम और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की गहन जांच की गई। सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हालात में अपनाई जाने वाली कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की मॉकड्रिल एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तैयारियों का अहम हिस्सा है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मॉकड्रिल के दौरान एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर राजेंद्र सिंह बाघेला, ऑफिसर विवेक यादव, नेहल शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
