आज वार्ड नंबर 42 में पार्षद सुभाष स्वामी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के आदमियों को और बिजली विभाग आदमियों को मौके पर बैठालिया जब वार्ड के अंदर पानी ही नहीं आता और वह कनेक्शन काटने के लिए आ गए थे बिजली विभाग लाइट कार्ड के लिए आए उसी जगह सुभाष स्वामी ने बिजली विभाग को जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उनको अवगत कराया पानी के लिए और बिजली के लिए प्रदर्शन में शामिल शाहरुख खान बंटी जॉनी अंकल पप्पू जी नवाब शाहिद शौकत जावेद प्रदीप सभी ने मिलकर नारेबाजी शुरू की