नापासर रेलवे फाटक के पास मूंगफली से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
नापासर रेलवे फाटक के समीप मूंगफली से भरे एक ट्रक में ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में ट्रक धू-धू कर जलने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सुषमा शेखावत पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जलते ट्रक को नापासर-बीकानेर सड़क पर सुनसान स्थान की ओर लेकर गए, ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके।
पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और दमकल विभाग आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे रहे।
प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *